सचिन ने आखिरी पारी से दिलाई मुंबई को शानदार जीत

0

लाहली।। अपना आखिरी रणजी मैच खेल रहे सचिन तेंडुलकर की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने हरियाणा को रणजी ट्रोफी गुप ए मैच में चार विकेट से हरा दिया। सचिन ने अपने घरेलू करियर का अंत शानदार अंदाज से किया और टीम के लिए नॉटआउट 79 रनों की पारी खेली।

दूसरी पारी में 240 रन के टारगेट का पीछा कर रही मुंबई ने मैच के चौथे दिन छह विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। मंगलवार को शानदार फिफ्टी पूरी करने वाले तेंडुलकर ने बुधवार को भी इसी अंदाज में खेलना शुरू किया। जब दिन का खेल शुरू हुआ तो मुंबई को जीत के लिए 39 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट बचे थे। सचिन और धवल कुलकर्णी ने सावधानी से खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया। अगले महीने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंडुलकर ने अपनी पारी में 175 गेंदों का सामना किया और छह चौके जड़े। कुलकर्णी 16 रन पर नाबाद रहे।

इससे पहले मंगलवार को सचिन ने शानदार फिफ्टी जड़कर मुंबई की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा था। रणजी ट्रोफी में अपनी आखिरी पारी खेल रहे तेंडुलकर तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 55 रन बनाए थे। दूसरे छोर पर धवल कुलकर्णी छह रन बनाकर तेंडुलकर का साथ निभा रहे थे। एक समय एक के बाद एक तीन विकेट गंवाकर मुंबई की टीम संकट में आ गई थी लेकिन सचिन ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा। पहले आक्रामक अंदाज में खेल रहे सचिन ने विकेट गिरने के बाद संभल कर पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले हरियाणा की टीम नौ विकेट पर 224 रन से आगे खेलने उतरी और उसने दूसरी पारी में 241 रन बनाए।