हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-8 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 22 रनों से हराया। इसी के साथ सनराइजर्स ने सीएसके से चेन्नई में मिली हार का बदला चुका लिया। यह उसकी 8 मैचों में चौथी जीत है जबकि चेन्नई 9 मैचों से 12 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। सनराइजर्स के 192/7 के जवाब में चेन्नई 6 विकेट पर 170 रन ही बना पाया।

सीएसके को पहला झटका ब्रेंडन मॅक्कुलम के रूप में लगा, जब वे 12 रन बनाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हुए। ड्‍वेन स्मिथ (21) ने मोइजेस हैनरिक्स की गेंद को हवा में खेला और हनुमा विहारी ने डीप मिडविकेट से दौड़कर उनका कैच लपका। सुरेश रैना (23) ने हैनरिक्स की गेंद पर लांग ऑफ पर मॉर्गन को कैच थमाया।

अब उम्मीदें कप्तान धोनी और प्लेसिस पर टिक गई थी। धोनी ने आशीष रेड्‍डी की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव खेला, गेंद प्लेसिस (33) से टकराने के बाद अंपायर को लगी और रेड्‍डी ने फुर्ती दिखाते हुए नॉन स्ट्राइकर छोर पर प्लेसिस को रन आउट कर दिया। रेड्‍डी ने इसी ओवर में धीमी गेंद पर धोनी (20) को बोल्ड कर चेन्नई को करारा झटका दिया। इस के बाद चेन्नई की गाड़ी पटरी से उतर गई। ड्‍वेन ब्रावो 25 और रवींद्र जडेजा 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार और मोइजेस हैनरिक्स ने 2-2 विकेट लिए।

इसके पूर्व डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स को तूफानी शुरुआत दिलाई। वॉर्नर ने मात्र 20 गेंदों में 10 चौकों व 1 छक्के की मदद से अर्द्धशतक पूरा किया। वॉर्नर की पारी का अंत सुरेश रैना ने किया जब उनकी गेंद पर ड्‍वेन स्मिथ ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर कैच लपका। उन्होंने 28 गेंदों में 11 चौकों व 1 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। इसके बाद मोइजेस हैनरिक्स 19 रन बनाकर पवन नेगी की गेंद पर विकेटकीपर धोनी द्वारा स्टंप किए गए। अब उम्मीदें शिखर धवन पर टिक गई थी, लेकिन वे 37 रन बनाने के बाद रन आउट हुए। नेहरा ने नमन ओझा (20) को बोल्ड किया तो आशीष रेड्‍डी (6) ने ब्रावो की गेंद पर धोनी को कैच थमा दिया। ब्रावो ने अंतिम ओवर में हनुमा विहारी (8) और कर्ण शर्मा (4) का शिकार किया। ब्रावो ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए।

By parshv