आईपीएल 10 के 37वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने- सामने होंगी. हैदराबाद जहां प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर है वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पहले नंबर पर है. जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से भिडेंगी तो दोनों का लक्ष्य पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करने का होगा.

ये दोनों ऐसी टीमें हैं जिनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग सशक्त हैं. ऐसे में जब दोनों एक दूसरे के आमने- सामने होंगी तो कौन किस से पार पाता है ये देखना दिलचस्प होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स
केकेआर की बात करें तो उन्होंने भी पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दमपर 7 विकेट से कुचल दिया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने ओपनिंग बल्लेबाजी की समस्या लगभग खत्म कर दी है. जाहिर है कि एक बार फिर से वह गंभीर के साथ ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. वहीं वह हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं. क्योंकि हैदराबाद के दोनों ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

उनके अलावा कप्तान गंभीर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान व अन्य अच्छी फॉर्म में है जिसके कारण वह किसी भी स्कोर को चेज़ करने में सक्षम हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच मे किंग्स इलेन पंजाब को 26 रनों से मात दी थी. इस दौरान उनका शीर्ष क्रम बेहतरीन फॉर्म में नजर आया था और तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े थे.

शीर्ष क्रम में डेविड वॉर्नर और शिखर धवन अच्छी फॉर्म में हैं और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर केन विलियमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा अब तक पेश किया है और रनों का अंबार लगा दिया है यही कारण है कि उनकी बैटिंग यूनिट पहले की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया नजर आ रही है. उनके अलावा मोइसेस हेनरिक्स किसी भी मौके को भुनाने को तैयार बैठे हैं.

पिछले कुछ मैचों से युवराज सिंह रन नहीं बना पाए हैं. जाहिर है कि वह इस मैच के साथ वापसी जरूर करना चाहेंगे. गेंदबाजी में हैदराबाद का कोई जवाब नहीं है. भुवनेश्वर कुमार जहां विकटों का पतझड़ लगाते हैं वहीं राशिद खान रनों पर अंकुश लगा देते हैं और इस तरह विपक्षी टीम को वे दबाव में ले आते हैं. उनके अलावा आशीष नेहरा, सिद्धार्थ कौल ने भी अपनी भूमिका बड़ी सहजता से निभाई है.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर(कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, नमन ओझा(विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, सिद्धार्थ कौल.

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, शेल्डन जैक्सन, यूसुफ पठान, कॉलिन डे ग्रैंडहॉम, सुनील नरेन, क्रिस वोक्स, नाथन कुल्टर नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव.