स्विस ओपन ग्रां प्री: साइना ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

0

भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, उन्‍होंने बुल्गारिया की पेत्या नेदेल्चेवा के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की।साइना एक बार फिर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नांमेंट में खिताब की ओर बढ़ रही है। बता दें कि पिछली बार भी इस टूर्नांमेंट का खिताब साइना के ही नाम रहा था। और जि… स्विस ओपन ग्रां प्री: साइना ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

भारत की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, उन्‍होंने बुल्गारिया की पेत्या नेदेल्चेवा के खिलाफ सीधे गेम में जीत दर्ज की।साइना एक बार फिर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नांमेंट में खिताब की ओर बढ़ रही है। बता दें कि पिछली बार भी इस टूर्नांमेंट का खिताब साइना के ही नाम रहा था। और जिस समय तक इस टूर्नांमेंट में साइना आगे बढ़ रही हैं, उससे लगता है कि इस बार भी इसकी विनर वहीं बनेंगी।इस टूर्नांमेंट गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय साइना ने गुरुवार की देर रात महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में नेदेल्चेवा को 30 मिनट में 21-15, 21-10 से हराया। विश्व रैंकिंग में दोबारा दूसरा स्थान हासिल करने वाली साइना की दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी नेदेल्चेवा के खिलाफ यह छठी जीत है, जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।साइना अगले दौर में चीनी ताइपे की छठी वरीय जू यिंग ताइ से भिड़ेंगी। साइना के अलावा भारत के अन्य खिलाडि़यों को हालांकि हार का सामना करना पड़ा। टैलेंटेड खिलाड़ी पीवी सिंधू को महिला एकल के दूसरे दार में जापान की क्वालीफायर यूइ हाशिमितो के खिलाफ 21-23, 11-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।लंदन ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप भी पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए। उन्हें गुरुवार मलेशिया के वेई फेंग चोंग ने हराया।