आईपीएल टूर्नामेंट के 48वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से मिली शर्मनाक हार की वजह से नुकसान झेलना पड़ा। इसके साथ उनके लिए प्लेआॅफ में जगह बनाना अब चुनाैती भरा रह गया है। पंजाब पहले 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर था, लेकिन अब बड़ी हार मिलने के कारण 12 मैचों में 12 अंकोंं के साथ -0.518 के आधार पर पांचवे स्थान पर खिसक गया है। मैच हारने के बाद कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने इसे किसी बुरे दिन की तरह माना।
अश्विन ने कहा, ”यह हमारे लिए शर्मनाक हार है। इसके कारण हमारी रन रेट डाउन हो गई। अब जागने की जरूरत है आैर आने वाले मैचों पर जीत हासिल करनी होगी।” पिछले मैचों से बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। यह गेंदबाजों की गेम रही आैर इसका परिणाम हमें भुगतना पड़ा। खैर, अब हमें सबकुछ भुलाकर आगे का सोचना होगा। जरूरत है खुद आगे बढ़कर कुछ करने का।
ऐसी हार कभी नहीं मिली
उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने इस सीजन में कभी भी 20 ओवर में 3 या 4 विकेट नहीं गंवाए। लेकिन बेंगलुरू के गेंदबाजों ने बल्लेबाजी क्रम तोड़कर रख दिया। अभी तक हमें ऐसी हार नहीं मिली। अब घटती रन पर नजर डालने की जरूरत है। अश्विन ने कहा कि हमने अगले दो मैच मुंबई आैर चेन्नई के खिलाफ खेलने हैं, जहां हमें प्रभावी प्रदर्शन दिखाना होगा।
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम 88 रनों पर डेर हो गई। उनकी तरफ से आरोन फिंच ही सर्वाधिक 26 रनों की पारी खेल सके। पंजाब ने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 10 रन जोड़कर गंवाए। यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। कप्तान विराट कोहली ने 28 गेंदों में नाबाद 48 आैर पार्थिव पटेल ने 22 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को 8.1 ओवर में ही आसान जीत दिला दी।