हैदराबाद ने कल केकेआर को हराकर प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली। सनराइजर्स ने पांच विकेट से दी केकेआर को मात और इस जीत के साथ ही बैंगलोर हो गया आईपीएल सीजन सिक्स से बाहर।प्लेऑफ में हैदराबाद सनराइजर्सकेकेआर के कप्तान गंभीर ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के सामने केकेआर के… हैदराबाद ने कल केकेआर को हराकर प्लेऑफ में अपनी सीट पक्की कर ली। सनराइजर्स ने पांच विकेट से दी केकेआर को मात और इस जीत के साथ ही बैंगलोर हो गया आईपीएल सीजन सिक्स से बाहर।प्लेऑफ में हैदराबाद सनराइजर्सकेकेआर के कप्तान गंभीर ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के सामने केकेआर के ओपनर बिस्ला पंद्रह, और गंभीर दस ही रन बना सके। इनके अलावा कैलिस और मॉर्गन भी कुछ खास नहीं कर सके। हां पठान ने जरुर तीन छक्के टांगे। पठान 29 गेंदों में तीन छक्के और तीन चौकों के साथ 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे। ये पठान का ही पंच रहा जो केकेआर बीस ओवर में 130 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से स्टेन ने चार ओवर में 24 रन देकर झटके दो विकेट।हैदराबाद के सामने 131 का टारगेटटारगेट आसान था और ओपनर पार्थिव और धवन ने दिया टीम को जबरदस्त स्टार्ट। पार्थिव ने 47 तो धवन ने बियालीस रन ठोके लेकिन हनुमंत विहारी, कैमरुन व्हाइट और परेरा ने निराश किया लेकिन आखिर में सैमी के इन दो दनदनाते सिक्सस ने रही सही कसर पूरी कर दी और अपनी टीम को सात बॉल रहते है ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि हैदराबाद को दिला दिया प्लेऑफ का टिकट।