नीदरलैंड्स की महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 5-1 से हराकर सातवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। नीदरलैंड्स ने फाइनल मुकाबले में दमदार शुरुआत की और शान डे वार्ड ने टीम के लिए पहला गोल दागा।
इसके कुछ मिनट बाद ही एवा डे गोएडे ने नीदलैंड्स की बढ़त को दोगुना कर दिया। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करने के प्रयास तेज कर दिए। ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित करने में भी कामयाबी पाई जिसे गोल में बदलकर मैडी फिट्जपैट्रिक ने गोल के अंतर को कम किया।
हालांकि, इससे नीदरलैंड्स के आत्मविश्वास पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा। लौरेन स्टैम ने तीसरे क्वार्टर में गोल दागकर नीदरलैंड्स को 3-1 की बढ़त दिला दी। चौथे क्वार्टर में नीदरलैंड्स के लिए मैच का चौथा गोल मैक्सिम केरस्टोल्ट और पांचवा गोल मारिया वेरस्कूर ने दागा।
टूर्नामेंट का कांस्य पदक अर्जेंटीना ने जीता। अर्जेंटीना ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में मेजबान चीन को 6-0 से करारी शिकस्त दी। नीदरलैंड्स की अहम खिलाड़ी एवा डे गोएडे को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। चीन की ये जिआओ प्रतियोगिता की शीर्ष गोलकीपर जबकि नीदरलैंड्स की मारिन वीन को राइजिंग प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। वीन ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल भी दागे।