नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार को शानदार शतक जड़कर आखिरी लीग मैच में 6 विकेट की जीत दिलाने वाले सुरेश रैना जल्द ही शादी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वकप खत्म होते ही रैना अपने बचपन की दोस्त से शादी कर लेंगे। रैना जिस लड़की से शादी करने वाले हैं, वो उनके मां की सहेली की बेटी भी हैं। सूत्रों के हवाले से शादी की जो डेट उभरकर आ रही है, वह 3 अप्रैल है। शादी लखनऊ में होगी।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रैना ने अपने इस फैसले की जानकारी अपने टीममेट्स को दे दी है। सूत्रों ने मीडिया को बताया कि रैना विश्वकप फाइनल तक इस खबर को सार्वजनिक नहीं करना चाहते, लेकिन टीम के सदस्यों को शादी की जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा, इन्विटेशन भी बांट दिए गए हैं।
श्रुति हासन से जुड़ चुका है नाम
सुरेश रैना का नाम तमिल सुपरस्टार कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन से जुड़ चुका है। कहा जाता है कि दोनों एक पार्टी में मिले, जिसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ती गई। हालांकि, दोनों ने ही अपने रिश्ते को नकारा। रैना का नाम पूर्व एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल के अलावा एक्ट्रेस अनुष्का शंकर से भी जुड़ चुका है।

By parshv