74 फीसदी को लगता है टीम इंडिया ही जीतेगी वर्ल्ड कप!

0

देश में ज्यादातर लोगों को लगता है कि एक बार फिर टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाएगी. एक सर्वे के मुताबिक, 74 फीसदी लोग भारत की जीत को लेकर आशान्वित हैं.

मोबाइल ब्राउजर ‘यूसी वेब’ ने सर्वे के लिए दस हजार से ज्यादा लोगों की राय ली है. भारतीयों को ऑस्ट्रेलिया खिताब की दूसरी बड़ी दावेदार लगती है. सर्वे में शामिल 55 फीसदी लोगों का कहना है कि अगर फाइनल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होता है तो मुकाबला बेहद रोमांचक होगा.

वहीं 44 फीसदी लोगों को लगता है कि विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. हालांकि गेंदबाजी को लेकर लोगों ने चिंता जताई है. 74 फीसदी ने भारत की गेंदबाजी को पहले के मुकाबले कमजोर माना है. एक दिलचस्प खुलासे के मुताबिक, मैच के बारे में अपडेट रहने के लिए लोग 27 फीसदी लोग मोबाइल फोन और क्रिकेट ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.