DRS मुद्दे पर मिलेंगे विराट-स्मिथ, ICC से शिकायत वापस लेगा BCCI

0

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तूल पकड़ते डीएरएस मुद्दे को विराम लग सकता है. बीसीसीआई इस संबंध में आईसीसी से अपनी शिकायत को वापस लेगा. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को बंगलुरु टेस्ट की समाप्ति के बाद आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई बार डीआरएस के इस्तेमाल के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे सहयोगी स्टाफ की मदद ली, जो लैपटॉप और टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे. विराट ने इसे स्मिथ की चीटिंग कही थी. अब बीसीसीआई और सीए ( क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया)  ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों पर ध्यान देने के लिए इस मामले को सुलझा लिया गया है.

विराट और स्मिथ करेंगे मुलाकात
बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में यह भी कहा कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों कप्तान आपस में मिलेंगे. ताकि मौजूदा संकट को टाला जा सके और 16 मार्च से शुरू हो रहे टूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकें. इससे पहले आईसीसी ने पुष्टि की थी कि डीआरएस विवाद में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. बीसीसीआई ने स्मिथ और पीटर हैंड्सकांब के खिलाफ लेवल टू चार्ज के तहत शिकायत दर्ज कराई थी.

BCCI-CA थे आमने-सामने
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस विवाद से जुड़े मामले में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खुलकर एक-दूसरे के आमने-सामने थे. विराट के चीटिंग के आरोपों से ति‍लमिलाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम पर ‘सीमा लांघने’ के आरोपों का खंडन करते हुए भारतीय कप्तान के बयान को अपमानजनक बताया था.

विराट के समर्थन में उतरा था बोर्ड
बीसीसीआई इस मामले में खुलकर विराट के समर्थन में उतर आया था. बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा था कि वीडियो रिप्ले देखने और विचार-विमर्श के बाद बोर्ड पूरी तरह कप्तान विराट और भारतीय के साथ है. कोहली अनुभवी और परिपक्व क्रिकेटर हैं और मैदान पर उनका व्यवहार अनुकरणीय रहता है.कोहली के कदम को अंपायर नाइजले लांग का समर्थन था, जो स्मिथ को अनुचित मदद लेने से रोकने के लिए दौड़े थे.