कोलकाता में होने वाले भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप T20 मैच को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैच को लेकर आशंकित होने की जरूरत नहीं है. कोई भी टीम भारत आए, वह सुरक्षित रहेगी.
वहीं पाकिस्तान अपनी मांग पर अड़ा हुआ है कि उसे जब तक भारत से लिखित में टीम की सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिल जाता है, उनकी टीम भारत नहीं आएगी. गृहराज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भी कहा कि भारत आने वाली सभी टीमों की सुरक्षा करना हमारा फर्ज है.
ममता ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी यह आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार कोलकाता में भारत-पाकिस्तान टी20 मैच के लिए सभी तरह की व्यवस्था करेगी. ममता ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली को चिट्ठी लिखकर यह जानकारी दी है. ममता ने सौरव गांगुली से यह जानकारी आईसीसी और बीसीसीआई को भी देने के लिए कहा है. इन दोनों देशों के बीच पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना थालेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण इसकी मेजबानी कोलकाता को सौंपी गई.
‘पाकिस्तान बहाने न बनाए’
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान दिया कि भारत में सभी टीमों को सुरक्षा मिलेगी तो पाकिस्तान को भी सुरक्षा दी जाएगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान बहाने न बनाए, वर्ल्ड कप में हिस्सा ले और अपना परफॉर्मेंस बताए. अगर एशिया की सभी टीमें भी भारत आकर खेलेंगी तो भी उनको सुरक्षा दी जाएगी. अगर पाकिस्तान को अब भी भरोसा नहीं है तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है.