कटक. साउथ अफ्रीका ने सोमवार को बाराबती स्टेडियम में हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया। एल्बी मोर्कल (12 रन देकर 3 विकेट) को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोर्कल ने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पहले मैच में 199 रनों के विशाल स्कोर बनाने के बावजूद हार झेलने वाली भारतीय टीम इस मैच में 93 रन ही बना सकी। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 17.1 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 96 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। अंतिम मैच 8 अक्टूबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

> टीम इंडिया ने बनाए 92 रन

इससे पहले साउथ अफ्रीका के शानदार बॉलिंग अटैक के सामने टीम इंडिया के धुरंधर 17.2 ओवर्स में सभी विकेट खाेकर सिर्फ 92 रन ही बना सके। साउथ अफ्रीका के लिए एल्बी मोर्कल सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि एक विकेट रबाडा के खाते में गया। इंडिया के लिए रोहित शर्मा और सुरेश रैना (22-22) बेस्ट स्कोरर रहे।
अच्छी शुरुआत के बाद गिरे विकेट्स
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने टी-20 के लिहाज से अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन कुछ ही रनों के अंतर पर कई बड़े विकेट्स जल्दी गंवाने की वजह से दबाव में आ गई। पिछले मैच में फ्लॉप रहे शिखर धवन 11 रन के निजी स्कोर पर क्रिस मॉरिस की बॉल पर LBW आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 28 रन था। इंडिया संभल पाता इससे पहले ही क्रिस मोरिस के सटीक थ्रो पर एबी डिविलियर्स ने विराट को रन आउट कर दिया। वे सिर्फ एक रन बना सके। टीम इंडिया का स्कोर 30 रन था।
रोहित हुए रन आउट, रायुडू शून्य पर लौटे
स्कोर में अभी 13 रन ही जुड़े थे कि रोहित शर्मा डेविड मिलर के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। वे 24 बॉल में 2 चौके की मदद से 22 रन बना सके। रोहित की जगह बैटिंग करने आए अंबाती रायुडू बिना खाता खोले रबाडा की बॉल पर बोल्ड हुए। कप्तान धोनी एल्बी मोर्कल की बॉल पर एबी डिविलियर्स के हाथों विकेट के पीछ कैच आउट हुए। उन्होंने 8 बॉल्स में 5 रन बनाए। 67 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारत पांच विकेट गंवा चुका था। सुरेश रैना (22) ही इस बीच थोड़ा संघर्ष कर सके। हरभजन सिंह (0) इमरान ताहिर की बॉल पर बोल्ड हुए। आर. अश्विन ने 11 रन बनाए।
टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन रन बॉल 4 6
रोहित शर्मा रन आउट 22 24 2 0
शिखर धवन LBW बो. मोरिस 11 12 2 0
विराट कोहली रन आउट 1 1 0 0
सुरेश रैना कै. अमला बो. इमरान ताहिर 22 24 3 0
अंबाती रायुडू बोल्ड 0 2 0 0
महेंद्र सिंह धोनी कै. डिविलियर्स बो. मोर्कल 5 8 0 0
अक्षर पटेल कै. प्लेसिस बो. मोर्कल 9 12 0 0
हरभजन सिंह बो. इमरान ताहिर 0 1 0 0
आर. अश्विन बो. मोरिस 11 15 1 0
भुवनेश्वर कुमार बो. मोर्कल 0 2 0 0
मोहित शर्मा नॉट आउट 0 0 0 0
साउथ अफ्रीका : आर. अश्विन ने लिए 3 विकेट, पर नहीं दिला सके जीत
छोटे से टारगेट का बचाव करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ओवर से ही अपने स्पिन बॉलिंग को आक्रमण पर लगा दिया। रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए चार ओवरों में 24 रन देकर एबी डिविलियर्स (19), हाशिम अमला (9) और कप्तान फॉफ डू प्लेसिस (16) को आउट करके भारत को अहम सफलता दिलाई। हालांकि टारगेट इतना कम था कि पिछले मैच के हीरो रहे जेपी डुमिनी (30 नॉट आउट) को इसे हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। डुमिनी ने चौके के साथ विजयी रन लिया। डेविड मिलर 10 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। अश्विन के अलावा अक्षर पटेल को भी एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की पारी
बैट्समैन रन बॉल 4 6
एबी डिविलियर्स बो. अश्विन 19 21 2 0
हाशिम अमला कै. रोहित बो. अश्विन 2 3 0 0
प्लेसिस कै. मोहित बो. अश्विन 16 14 2 1
डुमिनी नॉट आउट 30 39 3 0
बेहरदीन LBW बो. अश्विन 11 18 0 0
डेविड मिलर नॉट आउट 10 8 0 1

 

By parshv