INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत की पहले बॉलिंग

0

रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी. यह रांची में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच है. दोनों ही टीमें अभी सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, इसलिए दोनों टीमों की नजरें अब सीरीज में बढ़त बनाने पर हैं.

दिखेगा दोनों टीमों का जोश
बंगलुरु में हुए डीआरएस विवाद के बाद दोनों टीमों की ओर से एक-दूसरे पर बयानबाजी जारी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर डीआरएस के दौरान चीटिंग करने के आरोप लगाये थे, तो वहीं स्टीव स्मिथ ने इन आरोपों को बकवास बताया था. लेकिन अब दोनों ही टीमें इस विवाद को भूल आगे बढ़ना चाहेंगी.

भारतीय टीम –
मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, साहा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलियाई टीम-
डेविड वॉर्नर, रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, ओ-कीफ, नॉथन लॉयन, पैट कमिंस, हेजलवुड