पुणे वारियर्स पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरूआती मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स कल के मैच से पहले तेजी से अपनी कमियों को दूर करना चाहेगी। वहीं कम अनुभवी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पुणे वारियर्स पर आठ विकेट क…
पुणे वारियर्स पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरूआती मैच गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स कल के मैच से पहले तेजी से अपनी कमियों को दूर करना चाहेगी। वहीं कम अनुभवी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पुणे वारियर्स पर आठ विकेट की शानदार जीत के बाद इस मुकाबले में छुपेरूस्तम की तरह मैदान पर उतरेगी। गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली टीम यहां पीसीए स्टेडियम में इसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी। गेंदबाजी विभाग में मेजबान टीम पिछले मैच में अपने तेज गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से खुश होगी। तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अच्छी लय में दिख रहे हैं, उन्होंने खतरनाक रास टेलर सहित दो अहम विकेट हासिल किए।उधर पंजाब की टीम का गेंदबाजी संयोजन संतुलित है, जिसकी अगुवाई ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस कर रहे हैं। सह मालिक प्रीति जिंटा की टीम के लिए परविंदर अवाना और लेग स्पिनर पीयूष चावला का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा है।लेकिन यह तो आने वाला कल ही बताएगा कि मोहाली में मैदान कौन मारता है चेन्नई या फिर पंजाब। वैसे पंजाब को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा तो जरूर मिलेगा, लेकिन फटाफट क्रिकेट में अगली बॉल पर क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है।