इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही अब सचिन तेंदुलकर नज़र नहीं आएंगें लेकिन मास्टर ब्लास्टर का जलवा इंडियन बैडमिंटन लीग में ज़रूर दिख सकता है।मास्टर ब्लास्टर हैं क्रिकेट के सरताज और दुनिया ने देखा है सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के मैदान पर करिश्मे करते हुए, लेकिन अब क्रिकेट के भगवान सचिन नज़र आ सकते हैं बैडमिंटन कोर्ट पर।क्या हुआ यक़ीन नहीं हुआ आपको लेकिन…
इंडियन प्रीमियर लीग में भले ही अब सचिन तेंदुलकर नज़र नहीं आएंगें लेकिन मास्टर ब्लास्टर का जलवा इंडियन बैडमिंटन लीग में ज़रूर दिख सकता है।मास्टर ब्लास्टर हैं क्रिकेट के सरताज और दुनिया ने देखा है सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के मैदान पर करिश्मे करते हुए, लेकिन अब क्रिकेट के भगवान सचिन नज़र आ सकते हैं बैडमिंटन कोर्ट पर।क्या हुआ यक़ीन नहीं हुआ आपको लेकिन आपके कानों ने जो सुना वो है बिल्कुल सही। इस बात का भले अभी तक भले ही कोई औपचारिक ऐलान न हुआ हो लेकिन सूत्रों के मुताबिक आईपीएल की तर्ज़ पर शुरू होने जा रहे इंडियन बैंडमिंटन लीग यानी आईबीएल में सचिन तेंदुलकर ख़रीदने वाले हैं अपनी टीम।ख़बर है कि मिलियन डॉलर लीग में सचिन मुंबई की टीम खरीदने जा रहे हैं। वैसे सचिन टीम इंडिया के पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो क्रिकेट के अलावा दूसरे खेल से रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं। टीम इंडिया की कप्तान धोनी इससे पहले अपनी बाइक रेसिंग टीम ख़रीद चुके हैं। लगभग 6 करोड़ की ईनाम राशि वाली ये लीग 14 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी।लीग में मुंबई, पुणे, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद और बैंगलुरू की कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग के लिए सायना नेहवाल, ज्वाला गुट्टा, पीवी सिन्धु, अश्विनि पुनप्पा, और पी कशयप जैसे शटलर्स को नेशनल आइकॉन प्लेयर के तौर पर चुना गया है। लीग के लिए शटलर्स का ऑक्शन 30 जून को होगा। तो बैडमिंटन खिलाड़ी ज़रूर उम्मीद लगाए बैठे होंगे की सचिन का साथ पाकर बैडमिंटन कोर्ट पर क्रिकेट के मैदान जैसी चमक बिखर जाएगी और ये खेल भी चूमेगा कामयाबी का आसमान।