IPL तर्ज पर टेनिस का आईपीटीएल ला रहे हैं महेश भूपति

0

शीर्ष खिलाडि़यों के समर्थन से अपनी महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) लांच करने वाले भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि यह प्रतियोगिता अपने बेहतरीन माडल के कारण टीवी, दर्शकों और खिलाडि़यों के अनुकूल होगी।नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, सेरेना विलियम्स, रफेल नडाल के अलावा महान खिलाडि़यों आंद्रे अगासी और पीट सम्प्रास ने इस लीग मे… IPL तर्ज पर टेनिस का आईपीटीएल ला रहे हैं महेश भूपति

शीर्ष खिलाडि़यों के समर्थन से अपनी महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) लांच करने वाले भारतीय टेनिस स्टार महेश भूपति ने कहा कि यह प्रतियोगिता अपने बेहतरीन माडल के कारण टीवी, दर्शकों और खिलाडि़यों के अनुकूल होगी।नोवाक जोकोविच, एंडी मरे, सेरेना विलियम्स, रफेल नडाल के अलावा महान खिलाडि़यों आंद्रे अगासी और पीट सम्प्रास ने इस लीग में हिस्सा लेने का वादा किया है जिसके दिसंबर 2014 में आस्ट्रेलिया ओपन से पहले शुरू होने की उम्मीद है।बेहद सफल इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर तैयार की गई आईपीटीएल का आयोजन भूपति के स्वामित्व वाला ग्लोबोस्पोर्ट करेगा और इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एशिया की फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व करेंगे।सिंगापुर, तोक्यो, मुंबई, दिल्ली, हांगकांग, मनीला, सोल, दुबई, जकार्ता और दोहा सहित कम से कम नौ से 10 शहर टूर्नामेंट की छहफ्रेंचाइजियों को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं।भूपति ने कहा, हम ऐसा माडल तैयार करना चाहते थे जो टीवी, दर्शकों और बेशक खिलाडि़यों के अनुकूल हो। टेनिस में सबसे बड़ी शिकायत यह होती है कि मैच के समय पर आपका कोई नियंत्रण नहीं होगा।उन्होंने आगे कहा, आपको नहीं पता कि ग्रैंड स्लैम फाइनल दो घंटे का मुकाबला होगा या पांच घंटे का। यहां हम टीवी प्रसारणकर्ता को गारंटी देते हैं कि मैच अधिकतम तीन घंटे में पूरा हो जाएगा इसलिए सभी रोमांचित हैं।