IPL-10: आज होगी RCB की ‘विराट वापसी’, मुंबई से होगा मुकाबला

0

आईपीएल के 10वें सीजन में विराट कोहली पहली बार मैदान पर उतरेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम अब तक तीन में से एक ही मैच जीत पाई है. पिछली बार की रनर्स-अप आरसीबी फिलहाल छठे स्थान पर है. वह शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी. मुंबई की टीम अब तक तीन मैचों में दो जीत के साथ चौथे स्थान पर है.

करीब महीनेभर बाद मैच खेलेंगे विराट
विराट को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गुरुवार को फिट घोषित कर दिया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी. इसके कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेल नहीं हो पाए थे. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वापसी की थी. वह भी शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे.