आज आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा जिसमें आमने सामनें होंगे शिल्पा के राजस्थान रॉयल्स और शाहरुख के नाइटराइडर्स। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रात 8 बजे होगा।जयुपर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज होगी स्टार वॉर। झमाझम क्रिकेट में होगी शिल्पा के रॉयल्स और शाहरुख के राइडर्स में जंग। रात 8 बजे होगा नाइट राइडर्स और राजस्थान के रॉयल्स… आज आईपीएल में एक मुकाबला खेला जाएगा जिसमें आमने सामनें होंगे शिल्पा के राजस्थान रॉयल्स और शाहरुख के नाइटराइडर्स। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रात 8 बजे होगा।जयुपर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज होगी स्टार वॉर। झमाझम क्रिकेट में होगी शिल्पा के रॉयल्स और शाहरुख के राइडर्स में जंग। रात 8 बजे होगा नाइट राइडर्स और राजस्थान के रॉयल्स के बीच मुकाबला। एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले मुकाबले में दिल्ली को हराया था तो वहीं राजस्थान ने डेयरडेविल्स को 5 रन से पटखनी दी।राइडर्स करेंगे ‘गंभीर’ प्रहारडिफ़ेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स की नज़रें दूसरी जीत पर हैं और केकेआर का पलड़ा भारी करती है उसकी कमाल की गेंदबाज़ी। मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरायण राइडर्स के ट्रंप कार्ड हैं। दिल्ली के खिलाफ इस कैरेबियाई स्पिनर ने 4 शिकार किए थे साथ ही ब्रेट ली, बालाजी और रजत भाटिया की तिकड़ी भी फॉर्म में हैं। वहीं बल्लेबाज़ी में गौतम गंभीर, यूसुफ पठान और मनोज तिवारी की त्रिमूर्ति जलवा दिखाने के लिए उतरेगी लेकिन टीम को बैलेंस देंगे ऑलराउंडर जैक कैलिस। यहीं नहीं आज होने वाले मुकाबले में फिट होकर ब्रैंडन मैक्कुलम के खेलने की भी उम्मीद हैं। जाहिर है राइडर्स अब और ज्यादा मजबूत नज़र आ रहे हैं।द्रविड़ के रॉयल्स दिखाएंगे रंगदिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने हार के मुहाने पर पहुंचने के बाद जीत हासिल की थी लेकिन केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए राजस्थान को और ज़ोर लगाना होगा। 40 साल के द्रविड़ ने 9 महीने बाद कम्पटिटिव क्रिकेट खेलते हुए पहले मैच में हाफ़ सेंचुरी लगाई थी। साथ ही बिन्नी और रहाणे ने भी अहम पारियों खेली थी वहीं गेंदबाज़ी में पिछले मैच में आखिरी ओवर में जीत दिलाने वाले केवॉन कूपर और श्रीसंत की जोड़ी ने रॉयल्स के लिए अहम साबित होगी लेकिन फिर भी मैच में डिफेंडिंग चैम्पियंस केकेआर का पलड़ा भारी रहेगा।