रिलायंस जियो ने अपने लाइफ ब्रैंड के स्मार्टफोन्स और जियोफाई 4G हॉटस्पॉट को अपनी वेबसाइट Jio.com के जरिए बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फिलहाल सिर्फ 3 स्मार्टफोन्स लिस्ट किए हैं।
Jio.com पर लाइफ वॉटर 11, लाइफ वॉटर 8 और लाइफ अर्थ 1 लिस्ट किए गए हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये, 8,999 रुपये और 19,399 रुपये है। गौरतलब है कि लॉन्चिंग के वक्त इन हैंडसेट्स की कीमत ज्यादा थी और MyLyf.com पर अभी भी ये ज्यादा दाम पर लिस्टेड हैं। कंपनी जियोफाई 4G हॉटस्पॉट को 1,999 रुपये में बेच रही है।
शॉपिंग करने के लिए यूजर्स को वेबसाइट पर Devices सेक्शन में जाना होगा और ऑर्डर प्लेस करना होगा। कंपनी का दावा है कि 5 दिनों के अंदर प्रॉडक्ट्स को डिलीवर कर दिया जाएगा। साथ ही प्रॉडक्ट के डैमेज्ड या डिफेक्टिव होने या अन्य वजहों से 7 दिन दिन के अंदर इन्हें रिप्लेस भी करवाया जा सकता है।
15000 रुपये तक के डिस्काउंट कूपॉन हासिल करने के लिए यूजर्स को जियोमनी ऐप डाउनलोड करना होगा। कूपॉन में दिए गए डिस्काउंट को कंपनी की वेबसाइट या ऐप से अवेल करवाया जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर पर जियोमनी ऐप खोलकर कूपन कोड दिखाना होगा। स्टोर वाले या तो बारकोरड को स्कैन करेंगे या फिर कोड को एंटर करेंगे।