आसुस लॉन्‍च करेगी क्रेडिट कार्ड के आकार का पावर बैंक

0

इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी आसुस का दावा है कि वह क्रेडिट कार्ड के आकार का पावर बैंक लॉन्‍च करने वाली है, जिसका वजन 215 ग्राम होगा। कंपनी ने प्रोडक्‍ट का नाम जेन पावर रखा है और इसमें 10050 एमएएच क्षमता की बैटरी लगाई गई है। 15 मई से कंपनी इसे फ्लिपकार्ट के जरिए पूरे देश में बेचना शुरू कर देगी।

ब्‍लैक कलर का जेन पावर बैंक 1599 रुपए में उपलब्‍ध होगा, वहीं सिल्‍वर, पिंक, गोल्‍ड तथा ब्‍लू कलर की कीमत 1499 रुपए तय की गई है। कंपनी का दावा है कि छोटा आकार और कम वजन की वजह से इसे आसानी से जेब में रखा जा सकेगा। इसमें एक से ज्‍यादा जार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं, जिससे यूजर एकसाथ एक से ज्‍यादा डिवाइसेस को जार्च कर सकते हैं।

जेन पावर में 2.4एम्‍पीयर का आउटपुट दिया गया है, जो पावरसेफ तकनीक के तहत पावर बैंक का तापमान तथा वोल्‍टेज नियंत्रित रखता है। साथ ही यह शॉर्ट सर्किट से भी सुरक्षा देता है। आसुस के अनुसार जेन पावर से 3000 एमएएच बैटरी वाले स्‍मार्टफोन को दो बार तथा 5000 एमएएच बैटरी वाले टैबलेट को 1.2 बार चार्ज किया जा सकता है।