कार्बन ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की

0

देसी मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपने दो हैंडसेट की कीमतों में खासी कटौती कर दी है. ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस ये हैं टाइटेनियम ओक्टेन और टाइटेनियम ओक्टेन प्लस.

कंपनी ने टाइटेनियम ओक्टेन की कीमत में भारी कटौती की है. पहले यह 14,490 रुपये में मिल रहा था, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत घटाकर 11,990 रुपये कर दी है. इसी तरह टाइटेनियम ओक्टेन प्लस की कीमत 17,990 रुपये से घटाकर 13,990 रुपये कर दी गई है.

टाइटेनियम ओक्टेन किटकैट पर आधारित फोन है और 1.7 जीएचजेड मीडिया टेक ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है. इसमें 1जीबी रैम है और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और रिजॉल्यूशन 1280×720पी है. इसमें दो कैमरे हैं. इसका रियर कैमरा 13एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा 5एमपी का है.

टाइटेनियम ओक्टेन प्लस में अतिरिक्त फीचर हैं. यह भी 1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर प्रॉसेसर से लैस है. यह डुअल सिम फोन है और एंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित है. इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसका रियर कैमरा 16 एमपी और फ्रंट 8 एमपी का है.