एलजी के गूगल नेक्सस4 और सैमसंग, एचटीसी के प्रमुख स्मार्टफोन के गूगल एडिशन के बाद अब जल्द ही गूगल का ऐसा फोन आने वाला है, जिस पर पानी और धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होगा।
सोनी इस साल अपने प्रमुख ब्रांड एक्सपीरिया जेड का गूगल एडिशन लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई में इस सिलसिले में कोई ऐलान होगा।एंड्रॉयडगीक्स की खबर के मुताबिक, ‘सोनी के एक इनसाइडर ने पहचान न जाहिर करने की शर्त पर हमें बताया है कि दो कंपनियां जल्द ही एक्सपीरिया जेड गूगल एडिशन लॉन्च कर सकती हैं
खबर के मुताबिक, ‘हालांकि, वह यह नहीं बता पाए कि यह फोन किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि यह जुलाई के महीने में हो सकता है।सोनी एक्सपीरिया जेड का गूगल एडिशन एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन के साथ आएगा और सोनी इसके यूजर इंटरफेस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगी।’
हालांकि, यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि गूगल इसमें 4.3 जेली बीन भी ला सकती है, क्योंकि उसकी लॉन्चिंग की तारीख भी आसपास हो सकती है।