एक कॉन्टेस्ट के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय के मोबाइल ऐप के निर्माण में लोगों को जोड़ने के बाद, अब जल्द इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसे लॉन्च करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार इस ऐप के जरिए पीएम मोदी को मिले तमाम उपहारों की ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यलाय से जुड़ी जानकारियां भी लोगों के बीच होंगी.
ऐप के जरिए लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रमों की भी जानकारी मिलेगी. खास बात ये कि जिस इलाके में इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड किया जाएगा वहां पीएम मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जाएगी.
इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़े अपडेट भी लोगों तक पहुंचते रहेंगे. लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का तरीका भी बताया जाएगा. इसके साथ राष्ट्रीय आपदा से जुड़ी जानकारियां भी लोगों तक पहुंचती रहेंगी.
गौरतलब है कि ‘ट्विटर संवाद’ कार्यक्रम के फेल होने के बाद सरकार ने इस ऐप के जरिए लोगों को प्रधानमंत्री से जोड़े रखने की कोशिश की है. इस ऐप में पीएम मोदी को सुझाव देने का ऑप्शन मौजूद है.