विडियोकॉन ने पेश किए 6 नए स्मार्टफोन्स

0

विडियोकॉन मोबाइल्स ने शुक्रवार को एक नया स्मार्टफोन लाइन-अप पेश किया। इस सीरीज का नाम इन्फिनियम है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 6 नए स्मार्टफोन्स की घोषणा की है। ये स्मार्टफोन्स हैं – A55qHD, A54, A53, A52, A48 और A31। इसके अलावा कंपनी ने पहले से लॉन्च A55HD और A42 स्मार्टफोन को भी इन्फिनियम सीरीज का ही पार्ट बताया है।

विडियोकॉन के 6 नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हैं:

A55qHD: 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 540×960 पिक्सल्स वाला 5 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड वाला स्लॉट, 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैटरी

A54: 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 540×960 पिक्सल्स वाला 5.3 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 2500 एमएएच बैटरी

A53: 1.2 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 540×960 पिक्सल्स वाला 5.3 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.1 जेली बीन, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 8 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 2 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1800 एमएएच बैटरी

A52: 1 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 800×480 पिक्सल्स वाला 5 इंच डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन, 512 एमबी रैम. 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 5 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच बैटरी

A48: 1 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 480×854 पिक्सल्स वाला 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आइपीएस डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 5 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1650 एमएएच बैटरी

A31: 1.2 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 480×800 पिक्सल्स वाला 4 इंच डब्ल्यूवीजीए आइपीएस डिस्प्ले, ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 32 जीबी तक मेमरी कार्ड लगाने वाला स्लॉट, 5 मेगा पिक्सल्स रियर कैमरा, 1.3 मेगा पिक्सल्स फ्रंट कैमरा, 1550 एमएएच बैटरी

विडियोकॉन की प्रेस रिलीज के मुताबिक इन्फिनियम सीरीज का हर फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। कंपनी ने बाजार में इन फोन्स की उपलब्धता और कीमतों के बारे में नहीं बताया है। हालांकि इतना जरूर बताया कि इस सीरीज के फोन की कीमत 6000 रुपए से शुरू होगी।