अक्‍टूबर में लांच हो सकता है Nokia Lumia 1520

0

नोकिया अगले महीने अपने नए हैंड सेट Nokia Lumia 1520 को लांच कर सकता है. संभावना है नोकिया का यह नया हैंड सेट थिन और लाइटवेट होगा. 
बाजार में Nokia Lumia 1520 नवंबर 2013 तक आ पाएगा. पहले इस मोबाइल के सितंबर में ही लांच होने की खबर थी. बताया जा रहा है कि Nokia Lumia 1520 काफी हद तक Sony Xperia जैसा हो सकता है. हालांकि नोकिया ने इस हैंडसेट की लांचिंग की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.