अगर आप भी अपने मोबाइल पर अपनी फोटो को चमकाने वाले ब्यूटी एप्स का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये एप्स आपका डाटा चुरा रहे हैं। गूगल ने हाल में ही 29 ऐसे ब्यूटी कैमरा एप्स को डिलीट कर दिया है, जो पोनोर्ग्राफिक कंटेंट शेयर कर रहे थे। ये एप्स भारत के यूजर्स का डाटा फिशिंग वेबसाइट्स के जरिए चुरा कर फॉरवर्ड कर रहे थे।

एजेंसी को मुताबिक अमेरिकी सायबर सिक्युरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट में कहा है कि इनमें से कुछ एप्स लाखों बार इंडिया में डाउनलोड किए गए हैं।

यूजर जब अपनी डिवाइसेज को अनलॉक करते हैं तो यह एप्स पूरे स्क्रीन पर विज्ञापन देते हैं। इनमें कुछ गलत विज्ञापन (धोखाधड़ी वाला कंटेंट या पोनोर्ग्राफी) होते हैं, जो यूजर्स के ब्राउजर के माध्यम से पॉप-अप होते हैं। क्लिक करने पर अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं। यूजर्स को यह पता ही नहीं होता कि यह विज्ञापन कहां से आ रहे हैं।