मोटोरोला ने घोषणा करते हुए बताया है कि 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। कम्पनी ने जह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। इसके अलावा प्रमोशनल वीडियो को भी पोस्ट किया गया है। आपको बता दें कि Motorola One Power स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन की खासियत यह रहेगी कि इस पर अपडेट्स बिल्कुल सही समय पर मिलते रहेंगे।

फीचर्स

  • डिस्प्ले 6.2 इंच की फुल HD प्लस, (नॉच फीचर से लैस)
  • स्क्रीन रेसोलुशन 1080 x 2246 पिक्सल्स
  • प्रोसैसर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 SoC
  • GPU एड्रिनो 509
  • रैम साधारणतया 4GB (भारत में मिल सकती है 6GB)
  • इंटरनल स्टोरेज 64GB
  • एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक
  • ड्यूल रियर कैमरा सैटअप 16 MP + 5 MP
  • फ्रंट कैमरा सैल्फी के लिए 12 MP

बैटरी को लेकर कम्पनी का दावा
मोटोरोला वन पावर स्मार्टफोन को लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि इसमें दी गई 5,000mAh क्षमता वाली बैटरी को 15 मिनट तक चार्ज कर 6 घंटों तक स्मार्टोफोन को उपयोग करने में मदद मिलेगी। उम्मीद है कि भारत में इस स्मार्टफोन को ब्लैक, वाइट और गोल्डन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 299 यूरो (लगभग 25 हजार 300 रुपए) के आसपास रहेगी।