इमालवा – टेक्नोलॉजी | इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने नेशनल एसोसिएशन के साथ मिलकर नेत्रहीन लोगों के लिए एक ख़ास मोबाइल फोन डिज़ाइन किया है. नया इंटेक्स स्मार्ट मोबाइल फोन विजन डुअल सिम वाला है, जिसमें दो जीएसएम सिम लग सकते हैं.
इसमें ब्रेल की-पैड लगाए गए हैं, जिससे नेत्रहीन लोगों को की-पैड पहचानने में आसानी हो. इस स्मार्ट फोन में टॉकिंग की-पैड भी है, जो डिजिट्स को अंग्रेजी में बोलता है. ख़ास फीचर यह है कि इसमें चार नंबरों को सेव करने और स़िर्फ एसओएस बटन पुश करके कॉल की सुविधा दी गई है.
एसओएस बटन मोबाइल फोन के पीछे वाले हिस्से में दिया गया है. इसे दबाने से सबसे पहले फीड गए इमर्जेंसी नंबर पर कॉल लग जाएगी.
इंटेक्स टेक्नोलॉजी के टेलीकॉम विभाग के डीजीएम शैलेंद्र झा ने कहा कि आसान और किफायती तकनीक के ज़रिए नेत्रहीनों का जीवन स्तर बेहतरीन बनाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि इंटेक्स विजन मोबाइल वायरलेस एफएम, रेडियो, ऑडियो प्लेयर, ऑटो कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ट्रैकर एवं फ्लैश लाइट जैसे फीचर्स से लैस है.
इस फोन की मेमोरी 2 जीबी तक एक्सपेंडेबल है, जो ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई आसान बनाती है, जिन्हें एजुकेशनल मैटेरियल की ज़रूरत होती है. फोन में ऑरेंज टोन बियरिंग बैकेट है, जो आंशिक रूप से दृष्टिहीन लोगों को प्रभावित नहीं करता. भारत के नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड और इंटेक्स ने यह फोन विद्यार्थियों के बीच लांच किया.
इस ख़ास फोन की क़ीमत लगभग 2900 रुपये है.