मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने घोषणा की है कि वह अपने नए नोकिया आशा प्लेटफॉर्म पर इंस्टैंट मेसजिंग ऐप्लीकेशन व्हाट्सऐप्प भी उपलब्ध करा रही है. सबसे पहले यह सुविधा आशा 501 में मिलेगी. कंपनी ने गुरुवार को इसकी बाकायदा शुरूआत भी कर दी.
कंपनी ने एक बयान में बताय़ा है कि अब नोकिया आशा 501 के यूजर इस एप्लीकेशन को अपने फोन पर एक सॉफ्टवेयर अपडेट करके आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. यह मैसेजिंग सेवा आशा सीरीज के अन्य फोनों पर भी उपलब्ध हैं.
नोकिया ने मई में आशा 501 लांच किया था और यह नए नोकिया आशा प्लेटफॉर्म पर चलने वाला पहला हैंडसेट था. नोकिया ने कहा कि नया सॉफ्टवेयर वन टच सोशल शेयरिंग और बेहतर होम स्क्रीन के साथ भी आया है.
नोकिया इंडिया के डायरेक्टर मार्केटिंग विराल ओझा ने बताया कि आशा 501 आशा प्लेटफॉर्म पर चलने वाला पहला हैंडसेट होगा जो व्हाट्सऐप्प को सपोर्ट करेगा. नए इंटरफेस मं सिंगल स्वाइप कैमरा तो होगा ही सिंगल टच से फेसबुक शेयर करने की भी सुविधा होगी. इससे फेसबुक कमेंट ट्रैक करना आसान होगा.
नोकिया ने कहा है कि उसका परिष्कृत सॉफ्टवेयर व्हाट्सऐप्प के साथ ही नए सेट में आएगा. यह सेट 5 दिसंबर को लांच होगा. पुराने सेट रखने वाले अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं.