नई दिल्ली। अब तक एसएमएस के जरिए भेजे जाने वाले विज्ञापन संदेशों से ही लोग परेशान रहते थे पर जल्द ही सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप पर भी इस तरह के संदेश यूजर्स को परेशान किया करेंगे।
19 अरब डॉलर में व्हाट्सएप का अधिग्रहण करने वाली कंपनी फेसबुक, भविष्य में विभिन्न कंपनियों से बातचीत कर इस मंच को विज्ञापनदाताओं के लिए उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।
बोस्टन में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान फेसबुक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) डेविड वेनर ने कहा कि सोशल मैसेजिंग एप्लीकेशन पर बिजनेस टू कंज्यूमर (बीटूसी) मैसेजिंग को अनुमति देने से कंपनी के लिए कारोबार की काफी संभावनाएं पैदा होंगी। हालांकि उन्होंने इसे लंबे समय की योजना बताया। व्हाट्सएप को विज्ञापन संदेशों के लिए कब खोला जाएगा इस संबंध में उन्होंने जानकारी नहीं दी।
कंपनी के इस कदम को घाटे में चल रही व्हाट्सएप को उबारने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल दुनियाभर में व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या 80 करोड़ है। इस साल इसके यूजर्स की संख्या एक अरब तक पहुंचने का अनुमान है जिसके बाद फेसबुक इसे विज्ञापनदाताओं के लिए खोल सकती है।