अमेरिका में फेसबुक पर अब 50 जेंडर ऑप्‍शन

0

फेसबुक पर अब केवल मेल-फीमेल ही नहीं बल्कि पूरे 50 जेंडर ऑप्शन हैं. फेसबुक जेंडर ऑप्‍शन में अब कुछ नई कैटेगरी जोड़ दी गई हैं.

सीएनएन ऑनलाइन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक में अब ट्रांसजेंडर, इंटरसेक्‍स जैसी भी कैटेगरी शामिल हो गई हैं. हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए ही है.

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने अपने डाइवर्सिटी पेज में एक पोस्‍ट में कहा है कि हमारे लिए अब यह गर्व की बात है कि हमने जेंडर ऑप्‍शन में 50 नई कैटेगरी जोड़ दी हैं.

पोस्‍ट में कहा गया है कि इसके बाद से यूजर्स को अपनी पहचान शो करने में आसानी हो जाएगी. अभी तक इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई कि इस ऑप्‍शन का यूज अन्‍य देशों के यूजर्स कब तक कर पाएंगे.