आइफोन पर शुरू हुआ वॉट्सऐप का वॉयस कॉलिंग फीचर

0

वॉट्सऐप ने वॉयस कॉलिंग फीचर को आइओएस ऐप के लिए भी शुरु कर दिया है। अभी तक यह फीचर केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए ही उपलबध था।

वर्जन 2.12.1 अपडेट की सबसे प्रमुख बात है कि ये आइओएस8 की शेयरिंग एक्सटेंशन का एडिशन है, जो एक यूजर को किसी भी एप से वॉट्सऐप कॉनेटेक्टस को इमेज, वीडियो और लिंक्स शेयर करने का अधिकार देता है। अपडेट में चैट्स के लिए क्विक कैमरा बटन भी जोड़ा गया है।

वॉट्सऐप आइओएस एप अपडेट (वर्जन 2.12.1) नए फीचर के साथ आया है, जैसे की- शेयरिंग एक्सटेंशन, चैट में क्विक कैमरा बटन और वॉल्प बेस्ड वॉयस कॉलिंग फीचर के अलावा इसमें और भी बहुत से एडिशनल फीचर उपलब्ध है।

हाल ही में वॉट्सऐप के सीईओ और को-फाउंडर जेन कॉम ने दावा किया था कि वॉट्सऐप ने मंथली 800 मिलियन एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। एप स्टोर ने इस बात को लिस्ट किया है कि वॉट्सऐप कॉलिंग आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे शुरु हो जाएगी।

वैसे अब ये फीचर एंड्रायड और आइओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है, लेकिन विंडोज यूजर्स को इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।