चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो आज भारत में अपना एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमें वीवो 7 लॉन्च किया जाएगा। यह फोन वीवो वी7प्लस का ही वेरियंट है। वीवो ने वीवो वी7 को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है, ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि भारत में लॉन्च होने वाले वीवो वी7 में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
वीवो वी7प्लस की कीमत 21,990 रुपये थी। वीवो वी7 में सबसे गौर करने वाली बात इसकी डिस्प्ले होगी जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। मगर यह फोन मलेशिया में लॉन्च हो चुका है जिसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुलव्यू डिस्प्ले है। वीवो वी7 इंडोनेशिया में 3,799,000 इंडोनेशियाई रुपयाह में बेचा जाएगा। भारत में यह 18,300 रुपये के बराबर है।
वीवो वी7 के स्पेसिफेकशन
मलेशिया में लॉन्च होने वाले वीवो वी7 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन चिपसेट, 4 जीबी रैम, 32 जीबी इंटनरल मेमोरी (256 जीबी का सपोर्ट) और 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वीवो वी7 के रियर पैनल में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले वीवो वी7 फोन में यह सभी स्पेसिफेशन होंगे या इनमें कुछ बदलाव किया जाएगा।