भारत में मौजूद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बुधवार को दिल्ली में एक इवेंट में कहा है कि छोटे बिजनेस को इंटरनेट के इस्तेमाल से बड़ा बनाया जा सकता है. पिचाई ने इस दौरान भारत में गूगल के नए इनिशिएटिव की चर्चा की. इसमें छोटे और मीडियम साइज बिजनेस के डिजिटल ऑपरेशन का मुद्दा प्रमुख था.
इससे पहले गूगल के सीईओ ने नीति आयोग के चेयरमैन से मुलाकात की है. नीति आयोग के चेयरमैन अमिताभ कांत ने ट्वीट करके कहा है कि स्टार्टअप, डिसरप्शन, डिजिटल पेमेंट, क्रिकेट और बॉलीवुड पर पिचाई के साथ बातचीत शानदार रही.
5 जनवरी 2017 को पिचाई IIT खड़गपुर भी जाएंगे. पिचाई खुद इसी संस्थान के छात्र रहे हैं. इस दौरान वे वहां एक इंटरेक्टिव सेशन में हिस्सा भी लेंगे.