मोबाइल पर गेम खेलकर आपको क्या मिलता है? बताना मुश्किल है, लेकिन अब मोबाइल रिचार्ज और मूवी टिकट, कॉफी, शॉपिंग, पिज्जा मिल सकता है. यहां तक कि आप गेम खेलकर दान भी कर सकते हैं. येपैसा एप के जरिये. दरअसल, नया मोबाइल एप्लिकेशन येपैसा (yepaisa) मोबाइल गेमिंग के कॉन्सेप्ट को बदल रहा है.

येपैसा के सीईओ अंकुश शर्मा कहते हैं कि लोग टीवी से ज्यादा समय मोबाइल पर बिताते हैं. बस, ट्रेन, मेट्रो, पार्क, कैफे और घरों में लोग घंटों मोबाइल पर बिता देते हैं. लेकिन वापस कुछ नहीं मिलता. इसी कॉन्सेप्ट को बदलने के लिए येपैसा शुरू किया गया है.

यूजर्स को समय का रिटर्न
अंकुश के मुताबिक येपैसा एप का कॉन्सेप्ट यूजर्स के उपयोगी समय के बदले उसे रिटर्न में कुछ देना है. यूजर के पास आज बहुतेरे विकल्प हैं. गूगल पर एक से बढ़कर एक एप हैं. इसलिए प्रतिस्पर्धा में बने रहना बड़ी चुनौती है.

येपैसा पर हैं ऐसे-ऐसे गेम
येपैसा पर सुडोकु, क्रॉसवर्ड, फिजिक्स पजल नटहंट, बॉल इन द होल पजल, पैराजंपर, क्रॉस माइंड्स जैसे रोचक और नॉलेज बढ़ाने वाले गेम हैं. जल्द ही क्विज एप, सीबीएसई जैसे गेम भी येपैसा पर आएंगे. यह एंड्रॉयड पर फ्री उपलब्ध है.

दान देने का सुख भी
अंकुश कहते हैं कि येपैसा पर दिल को सुकून देने वाला यूनिक फीचर है. यूजर्स अपने रिवार्ड पॉइंट्स से डोनेशन दे सकते हैं. बाल कल्याण में जुटीं गैर सरकारी संस्थाएं अक्षय पात्र और क्राय (CRY) येपैसा से जुड़ी हुई हैं. ये संस्थाएं दान दी गई राशि का प्रमाण पत्र भी देती हैं.

By parshv