यदि आप विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं तो एक मोबाइल ऐप इसमें आपकी मदद करेगा। घबराइए नहीं, इसके लिए आपको कुछ पढ़ना-लिखना या प्रैक्टिस नहीं करना है, बल्कि एक ऐप को इंस्टॉल करना होगा। यह ऐप अलग-अलग भाषाओं में चैटिंग की सुविधा देता है।
गूगल ने इसके लिए एक क्रोम एक्सटेंशन बनाया है, जिसका नाम ‘वेट लर्निंग’ है और इसे गूगल की चैट सर्विस जीचैट में उपययोग किया जा सकता है। यह रियल टाइम में आपको विदेशी भाषाओं का शब्दकोष उपलब्ध कराता है। इससे आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी चैट कर सकते हैं, जो आपकी भाषा को नहीं समझ पाता है।
अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीएचडी कर रहे एक छात्र कैरी कै ने कम्प्यूटर साइंस और आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस लैब में अपने एक अध्ययन में इसकी वजह बताई है। कैरी के अनुसार भाषा अज्ञानता की वजह से कई बार लोगों को चैट पर जवाब देने में औसतन 15 मिनट का समय लग जाता है।
उन्होंने बताया कि ऐसे में यह ऐप काफी उपयोगी साबित होगा। क्योंकि चैटिंग के दौरान इस ऐप से यूजर्स को जवाब देने में मदद मिलेगी। इस ऐप के इस्तेमाल से चैटिंग के दौरान भाषा में मदद मिलेगी।
वेटचैटर को चैटबॉक्स में एंबेड किया जा सकता है, यानी इसे एक्टिव करने पर यह जीचैट के साथ जुड़ जाएगा। इसके बाद यह चैटिंग के दौरान एक्टिव हो जाएगा और ऐप में दर्ज किसी विदेशी भाषा में चैट आने पर उसके जवाब का सुझाव देगा।
कैसे काम करेगा
यह एक्सटेंशन ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे मोबाइल में एसएमएस टाइप करने पर डिक्शनरी सपोर्ट ऑन होने पर शब्दों के सुझाव मिलते हैं।
विदेशी भाषाओं को समझने और उसी में जवाब देने के लिए डुओलिंगो भी एक अच्छा ऐप है। वेटचैटर को भी काफी हद तक इसी तरह से बनाया गया है। बस फर्क इतना है कि इसे अलग से रन करने की जरूरत नहीं है, एक बार एक्सटेंशन इंस्टॉल होने के बाद जीचैट पर साइन इन करते ही यह एक्टिव हो जाएगा। इसे अलग से ऑन करने या ऑफ करने की जरूरत नहीं है।
कितनी भाषाएं
वेटचैटर फिलहाल फ्रेंच और स्पेनिश भाषा में ही काम करता है।