इस स्मार्ट टूथब्रश में लगा है कैमरा,जाने कैसे करता है ये काम

0

वीडियो कैमरा के चलन ने हमारी जिंदगी बदल दी है। वीडियो कैमरा से युक्त गैजेट हमें एेसी जगहों के हाल-चाल बता सकता है जहां हमारी पहुंच नहीं है मसलन हमारे मुंह के अंदर का हिस्सा या फिर घर का कोर्इ कोना जहां आपकी पहुंच नहीं हो।

 पुरानी टूथब्रश से दांत साफ करके अगर आप बोर हो गए हों तो अब आपके लिए वीडियो कैमरा से लैस एक स्मार्ट टूथ ब्रश आ गया है।

 प्रोफिक्स नामक स्मार्ट टूथब्रश को आॅन्वी डेंटल टैक्नोलाॅजी कंपनी ने बनाया है। इसमें एक वीडियो कैमरा लगा हुअा है। यह एक अतिसूक्ष्म वीडियो कैमरा है, जो ब्रश करने के दौरान मुंह के अंदर देखने की सुविधा देता है। यह टूथब्रश स्मार्टफोन को वीडियो भेजने के लिए वाई-फाई व ब्लूटुथ तकनीक का उपयोग करता है, ताकि उपयोगकर्ता मुंह की अंदर की साफ-सफाई का पता लगा सके।

 यह केवल आपके दांत ही साफ नहीं करेगा बल्कि आपके मुंह के भीतरी हिस्से का वीडियो भी रिकाॅर्ड कर लेगा। इससे मुंह के अंदर किसी इंफैक्शन आैर आेरल हाइजीन की पहचान समय रहते हो सकेगी।

 प्रोफिक्स को अमेरिका के दंत चिकित्सक क्रैग कोहलर ने बनाया है। यह ब्रश गुरुवार से 299 अमेरिकी डॉलर के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यह 2017 में बाजार में 399 डॉलर में बेचा जाएगा।