एप्पल ने नए चिप और कीबोर्ड के साथ पेश किया MacBook Pro

0

अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल ने 13 इंच और 15 इंच के नए मैकबुक प्रो को पेश किया है। इस मैकबुक की खासियत इसमें शामिल 8वीं जनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर है जो इन्हें पहले के मुकाबले काफी बेहतर बना रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नए कीबोर्ड और चिप का इस्तेमाल किया है। एपल के अनुसार ये मल्टी-ट्रैक ऑडियोज को बनाने और एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग व फिल्म एडिटिंग के लिए बेहतरीन डिवाइस हैं। इन नए अपग्रेडेड मैकबुक प्रो एडिशंस में अब 32GB तक रैम का सपोर्ट दिया गया है, जिसके साथ ट्रू-टोन डिस्प्ले इसे और बेहतर बना देता है। इसके अलावा थर्ड-जनरेशन कीबोर्ड, Radeon प्रो ग्राफिक्स, बड़ा टच ट्रैकपैड, टचबार, टच आई, डायनैमिक स्टीरियो स्पीकर्स, कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया नया कूलिंग सिस्टम और थंडरबोल्ट 3 है।

कीमत
कीमत की बात करें तो इनमें से 13 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,49,990 रूपए और 15 इंच मॉडल 1,99,900 रूपए है। वहीं बताया जा रहा है कि 15 इंच वाले मॉडल की परफॉर्मेंस 70 फीसदी और 13 वाले मॉडल में परफॉर्मेंस पहले से दोगुणा अधिक है।

स्पेसिफिकेशंस
इस नए मैकबुक के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो 15 इंच वाले मैकबुक प्रो में 8th-जनरेशन 6-कोर इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है जिससे कि इसकी परफॉर्मेंस पहले से 70 प्रतिशत तक तेज हो गई है। इसमें 32GB तक रैम को बढ़ाने का सपोर्ट दिया गया है और 4TB SSD स्टोरेज क्षमता दी दी गई है। वहीं दूसरे 13 इंच वाले मॉडल में 8th जनरेशन क्वाड-कोर इंटेल कोर प्रोसेसर्स दिए गए हैं जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इससे ये अपने पहले जनेरशन डिवाइस की तुलना में दोगुना तक बेहतर है। इसमें 2TB SSD स्टोरेज क्षमता दी गई है।

इसके साथ मैकबुक में एप्पल का टी2 चिप को लगाया गया है जो सुरक्षा की दृष्टि से काफी बेहतर है। इसके साथ ही मैकबुक के कीबोर्ड को भी पहले से काफी शानदार बनाया गया है और यह इस्तेमाल करते हुए कम आवाज करेगा। बता दें मैकबुक प्रो अपग्रेडेड मॉडल्स के साथ कंपनी ने इनके लिए नए लैदर स्लीव्स भी लॉन्च किए हैं जोकि सैडल ब्राउन, मिडनाइल ब्लू और ब्लैक कलर के ऑप्शंस के साथ है।