हाल ही में एप्पल ने अपना नया आईफोन 5एस गोल्डन लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। सैमसंग इस मामले में एप्पल से पीछे रहना नहीं चाहती है।
सैमसंग ने भी मोबाइल यूजर्स को गोल्डन फोन देने की तैयारी कर ली है। सैमसंग भारत में जल्द ही एक और बड़ा लॉन्च कर सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी गोल्डन स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
सैमसंग ने इस फोन को फ्लिप डिजाइन में तैयार किया है। कंपनी इस फ्लिप स्मार्टफोन को सैमसंग ने अगस्त में पेश किया था।
जानकारी के अनुसार इसमें 3.7 इंच के 2 एक फ्रंट डिस्प्ले और दूसरा इन साइड डिस्प्ले दिए गए हैं। । गैलेक्सी गोल्डन में 1.7 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा ये एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन ओएस पर काम करता ह
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉलिंग के लिए 1.9 मेगापिक्सल सेकेंड्री कैमरा भी दिया गया है।
इस फोन में 1820 एमएएच की बैटरी इस्तेमाल की गई है। इस स्मार्टफोन को टच ओर टाइप दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए कीपैड का भी इस्तेमाल किया है।