ऑनलाइन शॉपिंग के हैं कई फायदे

0

बीते कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड लगातार बढ़ा है और उम्‍मीद है कि आने वाले समय में यह नई ऊंचाइयां छुएगा। आइए, जानते हैं कि लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग क्‍यों पसंद आ रही है और इसके फायदे व नए तरीके क्‍या हैं:

  • किसी रिटेल स्‍टोर की तरह यहां आपको सेल्‍समैन के ऑफर्स को नहीं सुन पड़ता है।
  • अगर आप पारंपरिक माध्‍यमों से तुलना करें तो यहां आपको बेहतर दाम मिलता हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले का वास्‍ता भीड़ से भी नहीं पड़ता है।
  • ऑनलाइन स्‍टोर्स में एक ही स्‍थान पर अलग-अलग कंपनियों के उत्‍पाद मिल जाते हैं।
  • यहां आप अलग-अलग कंपनियों के मूल्‍यों की तुलना कर सकते हैं। इससे आपको सही दाम पर चुनने का मौका मिलता है।
  • यहां आपको उपयोग की जा चुकी वस्‍तुएं भी बेहतर दाम में बेचने व खरीदने का मौका मिल जाता है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग आपको प्राइवेसी देती है और कोई देख नहीं सकता है कि आप क खरीद रहे हैं।
  • यहां आप केवल उपयोग की वस्‍तु भी खरीदते हैं, जबकि फिजिकल स्‍टोर पर नजर पड़ने पर लोग गैरजरूरी वस्‍तुएं भी खरीद लेते हैं।
  • आप घर बैठे या किसी भी पसंदीदा स्‍थान से एक ही क्लिक पर खरीदारी कर सकते हैं।
  • फिजिकल स्‍टोर में आपको लिमिटेड वैरायटी मिलती है, जबकि ऑनलाइन स्‍टोर में अनगिनत वैरायटी उपलब्‍ध हैं।