जिनके पास आइफोन है, वो उसका अधिकतम इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन कितने लोग ऐसे होंगे, जिन्हें यह पता होगा कि आइफोन को बिना अनलॉक किए हुए भी टेक्स्ट मैसेज भेजा सकता है।
आइए, आपको कुछ ऐसे ही बातें बताते हैं, जो केवल आइफोन में ही संभव है।
- ऐप चलाते वक्त भी आप एसएमएस का जवाब दे सकते हैं।
- आइफोन आपको बताता है कि कौन सा ऐप सबसे ज्यादा बैटरी की खपत करता है
- आपको किसने मैसेज भेजा और किसका मैसेज आपके पास आया। उन लोगों की तस्वीरें देखना चाहते हैं मैसेज का डिटेल ऑप्शन जरूर देखें।
- लॉक स्क्रीन पर होने के बाद भी आप एसएमएस का जवाब भेज सकते हैं।
- आप ऐसे ऑडियो या वीडियो संदेश भेज सकते हैं, जो पहुंचने के कुछ मिनट बाद ही नष्ट हो जाएं। बस आपको सेल्फ डिस्ट्रक्ट टाइम सेट करना होगा।
- अपनी मौजूदा लोकेशन को दोस्तों के साथ शेयर करना। इससे आपके दोस्त आपका पता लगा सकेंगे।
- टेक्स्ट मैसेज को म्यूट कर सकते हैं। इसके लिए आपको डू नॉट डिस्टर्ब विकल्प को चुनना होगा।
- ग्रुप में होने वाली ऑनलाइन बातचीत या चैट को आप जब चाहें, तब छोड़ सकते हैं।
- ग्रुप की ऑनलाइन बातचीत को नाम दिया जा सकता है।
- ईमेल्स के साथ मल्टी-टास्किंग करना
- किसी अन्य संपर्क को अपना एसएमएस फॉरवर्ड करना
- हैंड्सफ्री के लिए सीरी को उपयोग कर सकते हैं।
- सीरी ऑन रहने पर आपके टेक्स्ट मैसेज को वो खुद पढ़कर बताएगा।
- लोकेशन सर्विस को ऑन करने बाद आप यह पता लगा सकते है कि किस स्थान पर आप कितने बजे गए थे। इसका पूरा रिकॉर्ड बनता रहता है।