चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन कूलपैड Mega 4A के नाम से लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है और यह जल्द ऑनलाइन शॉपिंग साइट शॉपक्लूज पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कूलपैड Mega 4A स्मार्टफोन के फीचर्सः
- डिस्प्ले 5 इंच की एचडी डिस्प्ले (720 x 1280 pixels)
- प्रोसैसर क्वॉडकोर CPU प्रोसैसर
- रैम 2GB
- इंटर्नल स्टोरेज 16GB
- माइक्रोएसडी कार्ड 32GB
- रियर कैमरा 8MP
- फ्रंट कैमरा 5MP
- अॉपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
- कनैक्टिविटी वाईफाई, ब्लूटुथ, GPS, हैडफोन जैक