दोस्तों कई बार हम अपना फ़ोन इधर – उधर रख देते है और कॉल आने पर हमें फोन को कई बार बहुत ढूंढना भी पड़ता है | रात में तो यह और भी मुश्किल हो जाता है अगर गलती से हमारा फोन हमने उल्टा रख दिया हो तो | आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आसानी से आप अपने फोन की फ्लैश लाइट को कॉल नोटिफिकेशन की तरह यूज कर सकते हैं | ऐसा करने के लिए ना तो आपको फोन में किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ करनी पड़ेगी और ना ही फोन में कोई सीक्रेट कोड डालना होगा | आज जो हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं वह बहुत ही सरल और सुरक्षित है | इसके लिए playstore से आपको Flash Alert 2 नाम की ऐप को इनस्टॉल करना होगा |

कैसे करें फ़ोन की फ़्लैश लाइट को सेट
कॉल आने पर फ्लैश लाइट को नोटिफिकेशन की तरह यूज करने के लिए आपको Google Play Store से Flash Alert 2 नाम की इस ऐप को डाउनलोड करना होगा | इस ऐप को मेघावेव सॉफ्टवेयर नाम की कंपनी ने बनाया है | इस ऐप की मदद से आप कॉल आने पर कैमरा फ्लैश को नोटिफिकेशन की तरह यूज कर सकते हैं | साथ ही में यह ऐप आपको sMS या नोटिफिकेशन आने पर भी कैमरे का फ्लैश नोटिफिकेशन की तरह यूज़ करने का विकल्प देता है | इस ऐप को किसी भी Android फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है हालांकि फोन में कैमरा फ्लैश होना जरूरी है | यह एप्प बिना रूट किए गए मोबाइल पर भी आसानी से चल सकता है |

एक बार जब Flash Alert 2 ऐप आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगी तब इस ऐप को ऑन करने पर आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी | जिसमें आप इनकमिंग कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन चेंज, मिस कॉल पर फ्लैश लाइट को सेट कर सकते हैं | हालांकि इस ऐप के फ्री वर्जन में आप सिर्फ इनकमिंग कॉल, मैसेज को ही सेट कर सकते हैं | मिस कॉल और नोटिफिकेशन चेंज पर फ्लैश लाइट को सेट करने के लिए आपको इस ऐप के पेड वर्जन को इंस्टॉल करना पड़ेगा यानी उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे | इस ऐप में आप फ्लैश लाइट की ब्लिंकिंग फ्रीक्वेंसी को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं | हालांकि फ्री वर्जन वाली इस ऐप में आपको फुल स्क्रीन के ऐड्स थोड़ा परेशान जरुर कर सकते हैं परंतु यह ऐप आपके लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो सकती है |