गूगल ने अपने सालाना मेड बाइ गूगल इवेंट में एक खास तरीके का इयफोन लॉन्च किया है. पिछले साल ऐपल ने भी पहली बार एयर पॉड लॉन्च किया था. गूगल ने इस वायरलेस इरफोन का नाम Google Pixel Buds रखा है. इसकी कई खासियतें हैं जिनमें से एक ये है कि यह रियल टाइम ट्रांसलेशन भी करता है.
हालांकि यह ऐपल के वायरलेस इयरफोन से अलग है, क्योंकि इसमें दोनों बड को जोड़ने के लिए वायर का यूज किया गया है. हालांकि स्मार्टफोन या किसी दूसरे डिवाइस में कनेक्ट करने के लिए इसमें वायर जोड़ने की जरूरत नहीं होती है.
इयरबड के राइट इयरपीस में इसका बिल्ट इन कंट्रोल दिया गया है जिसके जरिए आप इसे कमांड दे सकते हैं. गूगल ऐसिस्टेंट को शुरू करने के लिए दाईं तरफ के इयर बड को टैप कर सकते हैं. ऐसिस्टेंट मोबाइल में आए हुए मैसेज पढ़ कर बताएगा. इसके अलावा ऐसिस्टेंट दूसरे काम भी कर सकता है जैसे स्मार्टफोन में काम करता है.