मशहूर कंपनी एप्पल इंक ने हाल ही में Apple वॉच लांच की है. दक्षिणी चीन के शेंजेन में इसी वॉच की तरह की दिखने वाली घड़ियों बड़े पैमाने पर बिकनी शुरू हो गई हैं. शेंजेन को जाली सामानों के निर्माण का गढ़ माना जाता है.
शेंजेन के हॉकियांगबी मॉल में ‘यू वॉच’ और ‘डी वॉच’ नाम की घड़ियां बिक रही हैं, जिनकी कीमत केवल करीब 1890 रुपये (32.5 डॉलर) है. ये दिखने में भी एप्पल की घड़ियों की तरह ही है. एप्पल की सबसे सस्ती घड़ी करीब 19 हजार रुपये (300 डॉलर) की है. हालांकि इन घड़ियों पर एप्पल का लोगो नहीं है, लेकिन ये देखने में अमेरिकी एप्पल घड़ियों जैसी ही लगती हैं.
चीन में मिल रही इन घड़ियों पर कॉल आ सकती है और इसका उपयोग टेक्स्ट मैसेज भेजने में भी किया जा सकता है. इस पर म्यूजिक बज सकता है. हालांकि इसमें लोकप्रिय मैसेजिंग एप वीचैट और क्यूक्यू नहीं है. कुछ दुकनदारों ने कहा कि ये घड़ियां केवल दिखने में ही एप्पल जैसी हैं. काम के मामले में यह घड़ियां एप्पल से बहुत पीछे है. ये घड़ियां जनवरी से ही ऑनलाइन मिल रही हैं. मॉल के कुछ विक्रेताओं ने कहा कि बेहतर आईओएस अनुकूल किस्म वाली घड़ियां अगले महीने तक आ जाएंगी, जिनकी कीमत चार हजार रुपये (400 युआन) के आसपास होगी.