चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो जल्द अपना नया टैबलेट TB-X804 के नाम से लांच कर सकती है। इस बात की जानकारी बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench से सामने आई है, जहां नए टैबलेट को TB-X804 के नाम से स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में टैबलेट के कई स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है।

लेनोवो TB-X804 टैबलेट के फीचर्स

  • डिस्प्ले 10 इंच (1920×1200 पिक्सल्स)
  • प्रोसैसर 2.0GHz ऑक्टा-कॉर प्रोसैसर
  • रैम 4GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 64GB
  • रियर कैमरा 8MP
  • फ्रंट कैमरा 5MP
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
  • कनैक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस