तकनीकी दुनिया में कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रांजेक्शन और ई-मेल का खूब इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद कुछ यूजर अपनी निजी जानकारी को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं कोई जासूस उनके जीमेल अकाउंट और ट्रांजेक्शन को हैक न कर ले। इस समस्या से बचने के लिए एचटीटीपीएस तकनीक से लैस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हर बार एचटीटीपीएस को जांचना संभव नहीं है। ऐसे में एक्सटेंशन की मदद ले सकते हैं।
‘एचटीटीपीएस एवरीवेयर’ (https-everywhere) को मुफ्त में अपने ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एक्सटेंशन क्रोम ब्राउजर, मॉजिला फायरफॉक्स और ओपेरा मिनी को सपोर्ट करता है। इस एक्सटेंशन को खास तकनीक से बनाया गया है। डेस्कटॉप और लैपटॉप से सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए यूजर अपने ब्राउजर को खोलें उसके बाद उसके यूआरएल बॉक्स में https://www.eff.org/ https-everywhere टाइप करें और एंटर बटन दबा दें। इसके बाद जो वेबसाइट खुलेगी उसमें चार तरह के विकल्प मिलेंगे। उनमें से किसी एक को आप अपने ब्राउजर में इंस्टॉल कर सकते हैं।
ब्राउजर में दाईं तरफ दिखेगा चिह्न
ब्राउजर के साथ इस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के बाद आपके ब्राउजर के यूआरएल के पास इसका चिह्न दिखाई देने लगेगा। इस पर क्लिक करके आप उस एक्सटेंशन का मेन्यू खोल सकते हैं। यूं तो यह एक्सटेंशन पहले से ही कई वेबसाइट को ब्लॉक कर देता है, मगर आप ‘ऑल एचटीटीपीएस रिक्वेस्ट’ को ऑन कर सकते हैं जिससे गैर एचटीटीपीएस वेबसाइट बंद हो जाएंगी।