हाल ही में यूनिनॉर से नाम बदल कर टेलीनॉर हुई कंपनी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 5 से 50 हजार रुपये का मुफ्त बीमा कवर देने का ऐलान किया है. देश के छह सर्किलों में बिना प्रीमियम वाली यह सुविधा कंपनी पुराने 4.75 करोड़ और तमाम नए संभावित ग्राहकों को देगी. इसकी घोषणा कंपनी ने बुधवार को की.

ग्राहक इस सेवा का लाभ लेने के लिए कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, या टेलीनॉर के सेल्फ-हेल्प मेन्यू *121# पर डायल कर सकते हैं.

कंपनी फिलहाल छह सर्किलों -उत्तर प्रदेश (पश्चिम), उत्तर प्रदेश (पूर्व), बिहार (झारखंड सहित), आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात- में सेवा देती है और जल्द ही असम में भी शुरू करने की तैयारी में है.

टेलीनॉर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक सूद ने कहा, ‘हमारी तरफ यह एक नया प्रयोग है. यह निम्न और मध्य आय वर्ग के लोगों को जीवन बीमा सुविधा में अवसरों की असमानता दूर करेगा.’

कंपनी के हर ग्राहक सेवा केंद्र पर एक प्रशिक्षित कर्मचारी को तैनात किए जाएंगे, जो ग्राहकों को इस सेवा का लाभ उठाने में उनकी मदद करेंगे.

By parshv