एप्पल के आईफोन 8 के बारे में लीक हुई कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि एप्पल के अगले आइफोन में स्मार्ट स्पीकर होमपॉड के फर्मवेयर में आईफोन के लिए आई स्कैनिंग या फेस स्कैनिंग तकनीक को शामिल किया जा सकता है।
डेवलपर स्टीव ट्राउटन-स्मिथ ने आईफोन 8 के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि इसके होम बटन का आकार बदला गया है जबकि टैब बार इसके अंदर ही विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि इंडीकेटर हिडन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि होम बटन का रंग बदलने के लिए एपीआई नहीं होगा।
वहीं एक अन्य डेवलपर Guilherme Rambo ने आईफोन 8 के एक खास फीचर की खोज की है जिसमें यूजर फोन की स्क्रीन को देखकर इनकमिंग नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकता है। रेम्बो ने अपने ट्वीटर के जरिए कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें इस बात का दावा किया गया हैं।