नए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 को करें फ्री में डाउनलोड

0

{snippet:image}{/snippet:image}

नई दिल्ली।। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम {snippet:name}विंडोज 8.1{/snippet:name} को गुरुवार को भारत सहित दुनिया भर में उपलब्ध कराने की घोषणा की।

कंपनी का कहना है कि उसके पुराने विंडोज 8 पर चल रहे डेस्कटॉप, लैपटॉप व टैबलेट आदि के लिए यह नई विंडोज मुफ्त में उपलब्ध होगी।

इसके अनुसार विंडोज 8 के ग्राहक गुरुवार से ऑनलाइन विंडोज स्टोर से नि:शुल्क अपडेट कर सकते हैं। अगले कुछ हफ्तों तथा महीनों में विंडोज 8.1 खुदरा स्थलों पर नए डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने विंडोज 8 की पेशकश के साल भर में ही यह विंडोज 8.1 पेश की है।

{snippet:headline}नया विंडोज 8.1 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें{/snippet:headline}